यूनिफाइड कम्युनिकेशन प्रदान करने वाली कंपनी नॉर्टेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत राज्य की संचार व्यवस्था को आधुनिकीकृत किया जाएगा।
यह आधुनिकीकरण उच्च तकनीक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (एसडब्ल्यूएएन यानी स्वान) के जरिये किया जाएगा। इससे राज्य के सारे विभागों को आपस में जोड़ने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ स्वान नेटवर्क में आवाज, आंकड़ों और वीडियो के जरिये पहुंच बनाया जाएगा।