फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 15 कंपनियों की सीईओ महिलाएं हैं। वर्ष 2008 में इस तरह की कंपनियों की संख्या 12 थी।
खास बात यह कि इस सूची में पेप्सिको की मुख्य कार्याधिकारी और भारतीय मूल की इंद्रा नूयी को चौथा स्थान दिया गया है। पत्रिका के मुताबिक, वर्ष 2006 में नूयी के सीईओ बनने के बाद कंपनी के राजस्व में खासा इजाफा हुआ है, साथ ही कंपनी ने कई नए उत्पाद भी बाजार में पेश किए हैं।
पत्रिका ने लिखा है कि मंदी के चलते पेप्सिको को भले ही कुछ छंटनी करनी पड़ी हो, लेकिन कंपनी की ओर से विस्तार से जुड़ी घोषणाएं भी की गईं, जिनमें भारत में 50 करोड़ डॉलर का निवेश की बात भी शामिल हैं। पत्रिका में कहा गया हैकि नूयी के नेतृत्व में पेप्सिको का काफी विस्तार हुआ है।
फॉर्च्यून 500 की सूची में शीर्ष तीन नई महिला सीईओ में याहू की सीईओ कैरोल बाट्र्ज, डूपोंट की सीईओ एलेन कलमेन और बीजेज वेयरहाउस क्लब की सीईओ लौरा सेन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि फॉर्च्यून की ओर से महिला सीईओ के लिए अलग खंड बनाया गया है, जिसके तहत यह सूची जारी की गई है।
