प्रॉपर्टी टेक स्टार्टअप नोब्रोकर ने ई-सीरीज की फंडिंग के तहत 21 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और इसकी अगुआई जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और मूर स्ट्रैटिजिक वेंचर्स जैसे निवेशकों ने की। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस दौर की फंडिंग के साथ नोब्रोकर की तरफ से
जुटाई गई कुल रकम 36.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को रियल एस्टेट से जुड़े हर तरह के लेनदेन डिजिटल तरीके से करने की इजाजत देता है, जिसमें किराया से लेकर बिक्री और वैल्यू ऐडेड सेवाएं मसलन होम लोन, पैकर्स ऐंड मूवर्स, कानूनी दस्तावेजीकरण, ऑनलाइन किराया भुगतान आदि शामिल हैं।
अभी कंपनी छह शहरों बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में परिचालन करती है। उसके पोर्टल पर 75 लाख से ज्यादा संपत्तियां पहले से ही
पंजीकृत हैं और 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म की सेवाओं का इस्तेमाल कर चुके हैं।
यह कंपनी साल 2013 में शुरू हुई थी और एलिवेशन कैपिटल की अगुआई में उसने सीड फंडिंग जुटाई थी। नोब्रोकर डॉट कॉम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा, हमने अभी तक 10,000 सोसायटी जोड़ी है और हमारा मकसद तेजी से आगे बढऩे और अगले दो साल में एक लाख सोसायटी तक पहुंच बनाने का है।
नोब्रोकर डॉट कॉम के सह-संस्थापक व चीफ बिजनेस अफसर सौरभ गर्ग ने कहा, मौजूदा दौर की फंडिंग से हमें अपने परिचालन वाले व नए शहरों के और ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी और रियल एस्टेट से जुड़ी पूरी यात्रा शृंखलाबद्ध करने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा, हम प्रॉपर्टी खरीद में तेजी देख रहे हैं और इस फंडिंग से हमें री-सेल व प्राइमरी सेल वर्टिकल में निवेश और बढ़ाने मेंं मदद मिलेगी।
कंपनी का इरादा इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा बाजारों में करने और नए मेट्रो मसलन कोलकाता, सूरत, नागपुर व विशाखापत्तनम में विस्तार करने का है। कंपनी अगले 2-3 साल में 50 शहरों में मौजूद रहना चाहती है।
