अमेरिकी मंदी ने गोल्डमैन सैक्स को जबरदस्त मार लगाई है। जिस कंपनी के अधिकारी कभी मोटा-मोटा वेतन उठाते थे, इस बार उनके लिए बोनस के भी लाले हो गए हैं।
कंपनी ने शीर्ष अधिकारियों ने मंदी के बीच अपनी पतली हालत देखकर इस बार बोनस नहीं लेने का फैसला किया है। इससे कंपनी को हजारों डॉलर की बचत होगी। वाल स्ट्रीट जनरल का कहना है कि वालस्ट्रीट की अन्य कंपनियों में इस कदम का अनुकरण किया जा सकता है।
समाचार पत्र का कहना है कि महीनों की आंतरिक बहस के बाद गोल्डमैन सैक्स के शीर्ष अधिकारियों ने बोर्ड की मुआवजा समिति से कहा है कि उन्हें बोनस न दिया जाए। इन अधिकारियों में मुख्य कार्यकारी लॉयड ब्लेंकफेन शामिल हैं।