सरकार द्वारा डेटा केंद्रों को उद्योग का दर्जा दिए जाने के प्रयासों से उत्साहित नेक्स्टजेन डेटासेंटर ऐंड क्लाउड टेक्नोलॉजीज पूरे देश में करीब 10 और डेटा सेंटर तथा 236 एज सेंटर स्थापित करने के लिए 1,300 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी कर रही है। इंटेल, आईएफसी, आयरन माउंटेन जैसे निवेशकों से जुड़ी यह कंपनी 2022-23 की पहली तिमाही तक 10 करोड़ डॉलर जुटाने की प्रक्रिया में है।
क्लाउड स्टोरेज और कम्प्यूटिंग सेगमेंट दिग्गज नेक्स्टजेन ने चेन्नई, हैदराबाद और विशाखापटनम जैसे शेरों में अपने नए केंद्र खोलने की योजना बनाई है। कंपनी के फिलहाल मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलूरु में चार डेटा सेंटर मौजूद हैं।
नेक्स्टजेन डेटासेंटर ऐंड क्लाउड के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ए एस राजगोपाल ने कहा कि हम 10 अन्य डेटर सेंटर के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।
