सीमेंट बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी अंबुजा सीमेंट्स बिहार के बाढ़ जिले में लगाई जाने वाली अपनी अगली परियोजना को किसी दूसरे जगह ले जाने पर विचार कर रही है।
यह परियोजना 1,000 रुपये के निवेश से कंपनी की विस्तार परियोजना का हिस्सा है और कंपनी कानून एवं व्यवस्था मसलों को ध्यान में रखते हुए इसे दूसरे जगह लगाने की सोच रही है।
अंबुजा सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक ए एल कपूर ने बताया, ‘बाढ़ में लगाए जाने वाले ग्राइंडिंग यूनिट को हम किसी दूसरी जगह ले जा सकते हैं। हम इस परियोजना को किसी एकीकृत सीमेंट संयंत्र में ले जाने पर विचार कर रहे हैं। बाढ़ में हमें जमीन मिल गई और भविष्य में हम इस जमीन का दौरा कर सकते हैं।’
कपूर से जब यह पूछा गया कि आखिर इस परियोजना को दूसरी जगह ले जाने पर विचार क्यों किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘कानून एवं व्यवस्था’ मसलों को ध्यान में रख कर ऐसा किया जा रहा है।
कंपनी ने राज्य में 10 लाख टन की इकाई के लिए 140 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।