होंडा सियल कार्स इंडिया लिमिटेड (एचएससीआई) को होंडा सिटी कार की तीसरी पीढ़ी नई होंडा सिटी के लिए 3,000 कारों की बुकिंग मिली है।
अभी तक कंपनी ने तीन शहरों, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में ही कार को लॉन्च किया है और ग्राहकों तक यह कार नवंबर के मध्य तक पहुंचाई जाएगी।
कंपनी पहले ही दूसरी पीढ़ी की होंडा सिटी का उत्पादन बंद कर चुकी है। नये वर्जन के लॉन्च के साथ कंपनी को सी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ जाने की उम्मीद है।