सीमेंट की दिग्गज कंपनी इंडिया सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में 76 फीसदी की गिरावट के साथ 16 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 68 करोड़ रुपये रहा था। कोविड का असर और दक्षिण भारत मेंं भारी बारिश का प्रभाव कंपनी के मुनाफे पर पड़ा।
कंपनी का परिचालन राजस्व भी तिमाही के दौरान 2 फीसदी घटकर 1,160 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,185 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा, ओमीक्रोन और दक्षिण भारत में बाढ़ की चुनौतियां रहीं। हम तिमाही के दौरान कोयले की उच्च कीमत का दबाव भी झेलते रहे।
तिमाही के दौरान कंपनी का वॉल्यूम घटकर 21.08 लाख टन रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 23.77 लाख टन रहा था, यानी इसमें 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। दिसंबर 2021 में समाप्त नौ महीने की अवधि में कुल वॉल्यूम 64.13 लाख टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 59.12 लाख टन के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने इस अवधि में करीब 54 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 61 फीसदी रहा था। संयंत्र से शुद्ध वसूली हालांकि 5 फीसदी बढ़ी, लेकिन परिचालन की वैरिएबल लागत करीब 25 फीसदी बढ़ गई, जिसकी वजह र्ईंधन की बढ़ती कीमतें हैं। वैरिएबल लागत में बढ़ोतरी का तिमाही के नुकसान में 115 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान रहा। कंपनी ने कहा कि कोयले की कीमतों का भार ग्राहकों पर डाला जा सकता है।
अरविंद फैशंस का मुनाफा 6 करोड़ रु.
मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती दिनों में हुए ब्रांडेड अपैरल के कारोबारी नुकसान को कम करते हुए अरविंद फैशंस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कुछ ब्रांडों से बाहर निकलकर कंरपनी अब सिर्फ छह ब्रांडों यूएस पोलो एसोसिएशंस, ऐरो, फ्लाइंग मशीन, केल्विन क्लेइन, टॉमी हाईफिगर और ब्यूटी ब्रांड सेफोरे पर ध्यान दे रही है ताकि लाभ अर्जित कर सके।
ब्रुकफील्ड रीट का शुद्ध लाभ घटा
ब्रुकफील्ड रीट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी घटकर 60 करोड़ रुपये रह गया। रियल्टी दिग्गज का राजस्व भी इस अवधि में 8 फीसदी घटकर 195 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने एक साल पहले के वित्तीय आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। इस तिमाही मेंं रीट ने 150 करोड़ रुपये के वितरण की घोषणा की है यानी 5 रुपये प्रति यूनिट। बीएस