अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के अधिग्रहण की तैयारी की खबरों के बाद एनडीटीवी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बाजार खुलते ही एनडीटीवी के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया। एनएसई पर इस समय इसका रेट 388.20 रुपये है। बता दें एनडीटीवी के शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 366.20 रुपये पर बंद हुए थे।।
गौरतलब है कि अडानी समूह ने मंगलवार को शाम अडानी समूह ने शेयर बाजार को बताया था कि अडानी मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एएमवीएल) ने एनडीटीवी में 29 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी है। अडानी ग्रुप ने ये भी कहा कि NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए भी ओपन ऑफर की पेशकश करेगा। अडानी समूह ने अधिग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
वहीं इस मामलें में NDTV की ओर ये जारी बयान में कहा गया कि अधिग्रहण की जानकारी उसे नहीं दी गई। इसी के साथ NDTV ने दावा किया कि उसके संस्थापकों- प्रणय रॉय और राधिका रॉय से इस बारे में ना तो कोई बातचीत हुई, ना ही उनसे सहमति ली गई।
रॉय दंपती की NDTV में 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनडीटीवी ने जारी किए अपने एक बयान में यह भी कि ‘वे व्यक्तिगत रूप से और अपनी कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से NDTV की कुल शेयर पूंजी का 61.45 प्रतिशत का स्वामित्व जारी रखते हैं।’ एनडीटीवी के संस्थापक और कंपनी यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि एनडीटीवी के संस्थापकों से किसी इनपुट, बातचीत या सहमति के VCPL ने इन अधिकारों का इस्तेमाल किया।