नैनो का इंतजार कर रहे शौकीनों के लिए टाटा मोटर्स के खेमे से एक और खबर है।
अगर आपको कार चलाना पसंद है, लेकिन गियर बदलने का झंझट आपको परेशान करता है, तो इसका तोड़ भी कंपनी के पास है। टाटा मोटर्स जल्द ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रणाली यानी गियर वाली नैनो भी पेश करने जा रही है और वह भी महज 1.30 लाख रुपये में।
कंपनी की इंजीनियरिंग टीम नैनो के ऑटोमैटिक गीयर ट्रांसमिशन वैरिएंट पर काम कर रही है। उम्मीद है कि ऑटोमैटिक गीयर वाली यह कार जून, 2009 तक बाजार में पेश की जाएगी। टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में काम करने वाले एक उच्च पद पर कार्यरत सूत्रों का कहना है कि कंपनी लंबे इंतजार वाली नैनो के ऑटो ट्रांसमिशन इंजन विकास के अंतिम चरण में है।
टाटा मोटर्स की छोटी कार विभाग एक शीर्ष अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ऑटोमैटिक गीयर ट्रांसमिशन सिस्टम के मामले में धीमा पिक-अप और अतिरिक्त ईंधन खपत जैसे कुछ मामले हैं। हालांकि इंजीनियरों के दल इन मसलों को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें व्यवहार्य समाधान अगले दो से तीन महीनों में मिलने की उम्मीद है।’
जब टाटा मोटर्स के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के प्रमुख देबाशीष रे से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर इनकार और इकरार दोनों करने से मना कर दिया। रे का कहना है, ‘हम शुरुआत में पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नैनो पेश कर रहे हैं। नैनो के दूसरे वैरिएंट के लिए अभी अपनी योजनाओं की घोषणा करना बाकी है।’
हालांकि जैसा माना जा रहा है कंपनी ऑटो-ट्रांसमिशन इंजन को पेश करने के लिए बेताब है और माना जा रहा है कि यह कार महिलाओं और युवाओं को बड़ी तादाद में आकर्षित करेगी। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इस ऑटोमैटिक गीयर वर्जन की कीमत कम रखी है। उच्च अधिकारी का कहना है, ‘जहां नैनो का स्टैंडर्ड वर्जन 1 लाख रुपये कीमत का है, ऑटोमैटिक गीयर वर्जन की कीमत 1.30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।’
जैसा कि कंपनी की योजना सबसे पहली नैनो टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के जन्मदिन 28 दिसंबर को पेश करने की है, ऑटोमैटिक गीयर वैरिएंट जून, 2009 तक सड़कों पर दिखाई देगी।
उनका कहना है, ‘ऑटो-गीयर वर्जन में हमारा पूरा ध्यान कार के धीमे पिक-अप पर है। हमने विभिन्न मानकों पर ऑटो गीयर वैरिएंट का जायजा लिया है और हमारा प्रयास पिक-अप को बढ़ाने का है, ताकि कार को बाजार में जबरदस्त स्वागत मिले।’ फिलहाल पहले साल में कंपनी कितनी कारें बनाएगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।