वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा है कि वह 3 से 10 अक्टूबर के बीच अपनी सेल ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ का आयोजन करेगी। बिग फैशन फेस्टिवल का आगामी संस्करण 7,000 ब्रांडों से उत्पाद चयन की पेशकश करेगा और 10 लाख स्टाइल के कलेक्शन के साथ यह देश में इस त्योहारी सीजन के अवसर पर सबसे बड़ी फैशन सेल में से एक होगी।
आठ दिन चलने वाली यह सेल खरीदारों को खासकर बीबा, डब्ल्यू, लिबास, एनॉक जैसे लोकप्रिय ब्रांडों से एथनिक वियर के नए डिजाइन और स्टाइल से चयन का अवसर प्रदान करेगी।
मिंत्रा को इस सेल के दौरान करीब 11 लाख नए खरीदार जुडऩे की संभावना है। इस बार, पहले की तुलना में ज्यादा ब्रांड इसमें हिस्सा लेंगे, जिनमें मैंगो, एचऐंडएम, प्यूमा, माक्र्स ऐंड स्पेंसर मुख्य रूप से शामिल होंगे।
मिंत्रा के मुख्य कार्याधिकारी अमर नागराम ने कहा, ‘विभिन्न श्रेणियों में कई नए ब्रांड शामिल हुए हैं और यह हमारी सेल का मुख्य संस्करण होगा, जिसका खरीदारों और ब्रांडों दोनों को इंतजार है। हम बिग फैशन फेस्टिवल के साथ इस त्योहारी सीजन को उत्साहजनक बनाने के लिए तैयार हैं और इस साल की फेस्टिव खरीदारी हमारे तेजी से बढ़ रहे ग्राहक आधार के लिए बेहद यादगार होगी।’
