वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के प्रमुख सेल कार्यक्रम एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) के पहले 12 लाख से अधिक ग्राहकों ने 40 लाख से अधिक उत्पादों की खरीदारी की। बेंगलूरु की कंपनी ने बीएयू (बिजनेस-एज-यूजुअल) में 200 फीसदी की वृद्धि के साथ मिंत्रा के लिए पहले दिन की सर्वाधिक ट्रैफिक वृद्धि दर्ज की।
पहली बार आने वाले करीब 53 फीसदी ग्राहक टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के थे। उन्होंने मिंत्रा पर अपनी पहली खरीदारी करते हुए 14वें सेल आयोजन को जबरदस्त रफ्तार दी है। करीब 10 लाख नए ग्राहकों ने मिंत्रा ऐप को इंस्टॉल किया और इसने पहले दिन के सेल को सबसे अधिक मूल्यवान बना दिया।
मिंत्रा के सीईओ अमर नागरम ने कहा, ‘अब तक के सबसे बड़े शुरुआती दिन के साथ यह ईओआरएस इस बात का सबूत है कि ग्राहकों ने किस प्रकार मिंत्रा के प्रति अपने भरोसे को बरकरार रखा है और उन्हें हमारी पेशकश में मूल्य दिखता है। यह फैशन परिवेश में सुधार के अग्रदूत के रूप में काम करता है।’
मिंत्रा ने सेल के पहले दिन बीएयू में करीब 6 गुना वृद्धि दर्ज की। अधिकतर खरीदार मेंस कैजुअल वियर, विमेंस वेस्टर्न वियर एवं पर्सनल केयर श्रेणी में उत्पादों के लिए ऑर्डर दे रहे थे। शर्ट, कुर्ता, कपड़े, टॉप, हेडफोन, ब्रा, स्मार्टवॉच और हैंडबैग श्रेणी में पिछले जून के मुकाबले सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। पुरुषों के जींस एवं स्ट्रीटवियर शीर्ष श्रेणियों में शामिल रहीं और उसके बाद महिलाओं के लिए वेस्टर्नवियर एवं एथनिक वियर की कुल बिक्री में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रही। शुरुआती ऐक्सेस के दौरान ग्राहकों ने 30 लाख से अधिक वस्तुओं की खरीदारी की। सर्वाधिक बिक्री दर्ज करने वाले प्रमुख ब्रांडों में टॉमी हिलफिगर, लेवाइस, जैक ऐंड जॉन्स, यूसीबी, एचऐंडएम और फ्लाइंग मशीन शामिल रहे। अन्य ब्रांडों में नौटिका, बिबा, वेरो मोडा और मैंगो शामिल हैं।
नागरम ने कहा, ‘नवीनतम फैशन एवं आधुनिक लाइफस्टाइल वाली वस्तुओं की खरीदारी के लिए खरीदारों के बीच इस तरह के उत्साह को देखना वास्तव में बेहद उत्साहजनक है।’
पहले दिन के सेल के दौरान विभिन्न क्षेत्र के ग्राहकों से जबरदस्त मांग दिखी। दिसंबर 2020 के पिछले आयोजन के मुकाबले मुंबई और पुणे से मांग सर्वाधिक रही। टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में पूर्वी क्षेत्र से मैसूर, दक्षिण मंगलूरु, भुवनेश्वर एवं कटक, पूर्वोत्तर से शिलॉन्ग एवं गुवाहाटी, मध्य भारत से भोपाल एवं नागपुर, उत्तर से लुधियाना एवं भटिंडा और पश्चिम से नासिक एवं उदयपुर ने इस ईओआरएस कार्यक्रम में सर्वाधिक योगदान किया। करीब 53 फीसदी पहली बार के ग्राहक टियर-2 एवं टियर-3 शहरों से थे। इसमें गुवाहाटी, भुवनेश्वर, देहरादून, इंफाल, उदयपुर और शिलॉन्ग से उभरने वाले खरीदारों की संख्या सर्वाधिक थी।
