वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फैशन रिटेलर मिंत्रा अपने आगामी फैशन सेल आयोजन बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) में 55 लाख ग्राहकों के शामिल होने की उम्मीद कर रही है। इस प्रकार आगामी फैशन सेल के दौरान ग्राहकों की संख्या में पिछले सेल के मुकाबले 1.8 गुना वृद्धि होने के आसार हैं।
आगामी मेगा फैशन आयोजन के दौरान मांग में भी भारी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा सामान्य कारोबार में 4 गुना वृद्धि और पिछले त्योहारी सीजन के मुकाबले 1.6 गुना वृद्धि होने की उम्मीद है। इसमें छोटे शहरों और कस्बों का योगदान करीब 40 फीसदी होगा।
इस प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमता को अधिकतम स्तर पर 10 लाख उपयोगकर्ताओं को संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है। आगामी सेल कार्यक्रम में करीब 11 लाख नए खरीदारों के भाग लेने का अनुमान है। मिंत्रा इस त्योहारी सीजन के लिए चौतरफा विज्ञापन अभियान चला रही है। इसमें 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय हस्तियों और प्रभाव डालने वाले लोकप्रिय लोगों को शामिल किया गया है। इसके जरिये 15 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है। उसने बिग फैशन फेस्टिवल के लिए टी-20 की टीम आरसीबी और सीएसके के साथ भी साझेदारी की है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके।
मिंत्रा के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अमर नगरम ने कहा, ‘हम काफी उत्साहित हैं और हमारे बिग फैशन फेस्टिवल के इस सबसे बड़े आयोजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फैशन, लाइफस्टाइल एवं सौंदर्य संबंधी उत्पादों की खरीदारी के लिए देश का एक सबसे बड़ा आयोजन है।’ उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे परिवेश, विशेष तौर पर कारीगरों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) और हमारे किराना स्टोर साझेदारों को भी रफ्तार देने के लिए तैयार है। मिंत्रा ने देश भर में ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 25,000 से अधिक तक किराना स्टोरों के नेटवर्क में 30 फीसदी का विस्तार करते हुए दूर-दराज के क्षेत्रों तक डिलिवरी के लिए अपनी क्षमता बढ़ाई है। कंपनी ने इसके लिए 11,000 कर्मियों को नियुक्त करने की भी घोषणा की है। मिंत्रा ने आगामी सेल कार्यक्रम से पहले देश भर में अपने आपूर्ति नेटवर्क को भी दुरुस्त किया है। इसी क्रम में एक फुलफिलमेंट सेंटर, तीन मदर हब, 12 सैटेलाइट हब और 171 वितरण केंद्र जोड़े गए हैं।
