ई-कॉमर्स कंपनियां भले ही नियमों में हालिया बदलाव से जूझ रही हैं लेकिन भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा अपने एंड ऑफ सीजन सेल (ईओआरएस) के लिए कमर कस रही है। कंपनी का यह चौदहवां सेल कार्यक्रम 3 जुलाई से शुरू होकर अगले छह दिनों तक चलेगा। पहले यह चार से पांच दिनों का सेल कार्यक्रम होता था लेकिन इस बार कंपनी इसकी अवधि बढ़ा दी है।
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद यह एंड ऑफ सीजन सेल इस साल का पहला बड़ा फैशन सेल कार्यक्रम होने जा रहा है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी छह दिनों के इस सेल में 5 करोड़ ग्राहकों की उम्म्ीद कर रही है। इस आयोजन के दौरान ग्राहकों के लिए करीब 3,000 ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके तहत स्थानीय कारीगरों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस साल के सेल आयोजन में 1,000 से अधिक स्थानीय कारीगर भाग ले रहे हैं जिससे भारत में बने हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। इस बार द्विवार्षिक सेल आयोजन के आसपास फैशन ईटेलर के कर्मचारियों की रातों की नींद हराम नहीं होगी क्योंकि कंपनी पिछले साल से मिली सीख का उपयोग सुनिश्चित कर रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पिछले साल की सीख के आधार पर एक प्लेबुक तैयार की है जिसका इस्तेमाल किया जाएगा।
मिंत्रा के सीईओ अमर नगरम ने कहा, ‘पिछले साल जून और दिसंबर के एंड ऑफ सीजन सेल कार्यक्रम बिना किसी समस्या के निर्बाध रूप से संपन्न हुए थे। उससे मिली सीख आज हमारे लिए एक प्लेबुक बन गई है। इसलिए इस तरह के आयोजन के लिए हमने जितना प्रयास किया है अब उसमें काफी कमी आई है। सबसे अहम बात यह है कि काम और जीवन में संतुलन काफी बेहतर है। लोग अब इस आयोजन के लिए उतना समय नहीं दे रहे हैं जितना उन्हें पहले देना पड़ता था क्योंकि वे अब इसमें बेहतर हो गए हैं।’
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा फ्लैशा सेल के लिए नियमों में किए गए हालिया बदलाव के बारे में पूछे जाने पर नगरम ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
