रेस्तरां शृंखला केएफसी ने नया ब्रांड कैं पेन शुरू किया है। इसके लिए कंपनी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी ने मुरलीधरन को लेकर विज्ञापनों की शूटिंग भी पूरी कर ली है। कंपनी के इस कैंपेन के लिए पीयूष पांडे ने विज्ञापन बनाए हैं। इस कैं पेन के लिए बनाए गए यह विज्ञापन 21 नवंबर से टीवी पर दिखाई देने लगेंगे।
केएफसी के मार्केटिंग निदेशक उन्नत वर्मा ने बताया, ‘नए कैंपेन से हमारे फिंगर लिकिंग गुड प्रपोरशन जैसा चिकन मुहैया कराने के दावे को और मजबूती मिलेगी। यह कैंपेन वहीं से शुरू होगा जहां पिछला कैंपेन समाप्त हुआ था। मुरलीधरन की गेंदबाजी का तरीका उन्हें इस कैंपेन के लिए बिल्कुल सही ठहराता है।’