देश में अब तक के हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में निशाना बना पांच सितारा ‘ होटल ताज ‘ के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की जल्द ही मरम्मत कर इसकी शान-शौकत को पुनः अमलीजीमा पहनाया जायेगा, उक्त बातें ताज होटल के मालिक ने एक बयान जारी कर कही है।
ताज होटल के मालिक – टाटा ग्रुप ऑफ होटल्स ने बयान में कहा, " इस आतंकी हमले में ताज होटल के क्षतिग्रस्त हुए इंच – इंच हिस्से की मरम्मत की जायेगी और इसकी विरासत का परचम लहराने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी।"
मालिक का कहना है कि ताज भारत के लिए सम्मान का प्रतीक है। दक्षिण मुंबई के साथ ही हमारे होटल के आसपास में हुए इस अप्रत्याशित हमले के हर पहलुओं पर हमारी नजर बनी हुई है और हमारे मेहमानों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हम पुलिस एवं प्रशासन की हरसंभव मदद कर रहे हैं।
मालिक ने बयान में आगे कहा कि स्थिति को पूरी तरीके से नियंत्रण में लाने के लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।