मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली भारत की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नतीजा जारी किया।
इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 7.42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने बाजार की उम्मीद से अच्छा नतीजा पेश किया है।विश्लेषक इससे पहले कंपनी के मुनाफे को लेकर संदेह जता रहे थे। कंपनी का मुनाफा 3,920 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।
दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 4,122 करोड़ रुपया हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,837 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय जहां 32,211 करोड़ रुपये थी, वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 44,938 करोड़ रुपये की कमाई की।
कंपनी ने कहा कि कच्चे तेल में लगी आग से रिफाइनरी मार्जिन में बढ़ोतरी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे बेहतर आए हैं। हालांकि हैरत की बात यह रही कि अच्छे नतीजे के बावजूद गुरुवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत करीब 7.5 फीसदी गिरकर 1215.25 रुपये पर पहुंच गया।
2008-09 की दूसरी तिमाही
मुनाफा – 4,122
आय – 44,938 करोड़ रुपये