एशिया के सबसे बड़े स्पोट्ïर्स एवं स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने कहा है कि उसने लीगेटम कैपिटल के नेतृत्व में ई शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत लेगटम कैपिटल के नेतृत्व में निवेशकों से 2.3 अरब डॉलर के निवेश पूर्व मूल्यांकन पर रकम जुटाई है। इसके साथ ही एमपीएल भारत की दूसरी गेमिंग यूनिकॉर्न फर्म अथवा 1 अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बन गई है।
बेंगलूरु के स्टार्टअप एमपीएल ने हाल में अमेरिका में अपना परिचालन शुरू किया है। इसके अलावा उसने इंडोनेशिया में अपने परिचालन का दो साल पूरा किया है। यह भारत का एकमात्र ऐसा मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी अंतरराष्टï्रीय स्तर पर मौजूदगी दिख रही है। एमपीएल के पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या फिलहाल 8.5 करोड़ से अधिक है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इसके ब्रांड एम्बैस्डर हैं और इसी साल उसने इंडोनेशिया के अभिनेता एवं इंटरनेट सिलेब्रिटी बाईम वोंग के साथ करार किया है।
वोंगे इंडोनेशिया में एमपीएल के ब्रांड एम्बैस्डर होंगे। ताजा वित्त पोषण दौर का नेतृत्व लीगेटम कैपिटल ने किया। ताजा दौर के वित्त पोषण में भाग लेने वाले एमपीएल के मौजूदा निवेशकों में सिकोया, एसआईजी, आरटीपी ग्लोबल, गो-वेंचर्स, मूरे स्ट्रैटेजिक वेंचर्स, प्ले वेंचर्स, बासे पार्टनर्स, टेल्स्ट्रा वेंचर्स और फाउंडर्स सर्किल कैपिटल शामिल हैं। कंपनी के वित्त पोषण की रकम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि एमपीएल ने ताजा दौर में करीब 15 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
एमपीएल के सह-संस्थापक एवं सीईओ साई श्रीनिवास ने कहा, ‘यह निवेश भारतीय गेमिंग एवं स्पोट्ïर्स उद्योग में मौजूद क्षमता और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए एमपीएल की दक्षता को मान्यता देता है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत और इंडोनेशिया में एमपीएल की दमदार सफलता से हमें अमेरिका में अपनी शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहन मिला है जो दुनिया का एक सबसे बड़ा गेमिंग बाजार है। अमेरिका में अपने कारोबार की शुरुआत अच्छी रही है और इस प्रकार हम अपने प्लेटफॉर्म को दुनिया में स्पोट्ïर्स एवं गेमिंग का प्रमुख केंद्र बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’
फरवरी में डी शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 9.5 करोड़ डॉलर जुटाए जाने के बाद एमपीएल का मूल्यांकन 94.5 करोड़ डॉलर था। पिछले साल सितंबर में निवेशकों से 9 करोड़ डॉलर जुटाए जाने के बाद उसका मूल्यांकन करीब 45 करोड़ डॉलर हो गया था। डेटा प्लेटफॉर्म क्रंचबेस के अनुसार, एमपीएल ने विभिन्न निवेशकों से अब तक कुल मिलाकर 37.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और सिकोया कैपिटल जैसे निवेशकों ने भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी और एमपीएल की प्रतिस्पर्धी ड्रीम11 में भी निवेश किया है।
एमपीएल ताजा वित्त पोषण दौर के तहत निवेशकों से जुटाई गई रकम का उपयोग अपने वैश्विक विस्तार के वित्त पोषण में करेगी। इसके अलावा वह अपनी घरेलू प्रौद्योगिकी और भारतीय बाजार में वृद्धि को रफ्तार देने में भी इस रकम का इस्तेमाल करेगी। एमपीएल के कार्यालय पुणे, नई दिल्ली, जकार्ता, सिंगापुर और न्यूयॉर्क में हैं।
एमपीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट डेवलपमेंट) जो वाडाकेथलकल ने कहा, ‘हमें वैश्विक स्तर पर काफी आकर्षण दिख रहा है क्योंकि हमारा नजरिया सीधे ग्राहकों पर केंद्रित है।’ उन्होंने कहा, ‘हम लीगेटम कैपिटल के साथ साझेदारी करते हुए काफी रोमांचित हैं क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े स्पोट्ïर्स प्लेटफॉर्म बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’