शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म मोज और शेयरचैट की मुख्य कंपनी मोहल्ला टेक ने, सीरीज जी चरण के तहत 26.6 करोड़ डॉलर जुटाए है और इस तरह कंपनी का कुल मूल्यांकन 3.7 अरब डॉलर हो गया है। इस फंडिंग की वजह से मोज और शेयरचैट के लिए भी उत्साह बढ़ा है एल्केऑन कैपिटल के नेतृत्व में यह निवेश किया गया जिसमें नए और मौजूदा निवेशकों की भागीदारी रही और इनमें टेमासेक, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स (एमएसवी), हार्बरवेस्ट और इंडिया कोशंट शामिल थे। 2021 में इस स्टार्टअप के लिए फंडिंग का यह तीसरा चरण है। जुलाई में, कंपनी का मूल्यांकन 2.9 अरब डॉलर था जिसके बाद इसने अपनी सीरीज एफ के विस्तार के दौरान 14.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
मोज और शेयरचैट के सीईओ और सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘मौज और शेयरचैट में तेज रफ्तार से वृद्धि हो रही है और सबसे ज्यादा मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के आधार के बलबूते ये बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं। इस ताजा फंडिंग से हमारी स्थिति और मजबूत होगी और इससे हम अपने समुदाय को बेहतर सामाजिक अनुभव देने में भी मददगार साबित होंगे।’
