वाहन कलपुर्जा निर्माता संवर्द्धन मदरसन इंटरनैशनल (SAMIL) का शेयर सोमवार को दिन के कारोबार में करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 84.20 रुपये पर पहुंच गया था और आखिर में 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.90 पर बंद हुआ।
भले ही प्रमुख सूचकांकों में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कंपनी द्वारा रविवार रात की गई घोषणा की वजह से इस शेयर में मजबूत तेजी दर्ज की गई।
कंपनी ने सास ऑटोसिस्टमटेक्नीक जीएमबीएच, जर्मनी (सास) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 4,800 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे को कर्ज और आंतरिक स्रोतों के समावेश के जरिये वित्त पोषित किया जाएगा।
SAMIL ने कहा है कि संवर्द्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी नीदरलैंड्स के जरिये किए गए इस अधिग्रहण का उद्देश्य वाहन आपूर्ति श्रृंखला में समेकन को बढ़ावा देना है।
कंपनी ओईएम द्वारा तैयार मॉड्यूल की आउटसोर्सिंग के उभरते रुझानों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। ब्रोकरों का मानना है कि ईवी/एबिटा का ट्रांजेक्शन मल्टीपल उचित और सस्ता है, तथा इस अधिग्रहण से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा।
इस सास की खरीदारी एक मजबूत आकार का अधिग्रहण है और इससे SAMIL के राजस्व और एबिटा में करीब 10-15 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सौदे की उद्यम वैल्यू 54 करोड़ यूरो है जो कैलेंडर वर्ष 2022 के ईवी/एबिटा का 5.3 गुना है।
यह फॉरेसिया और प्लास्टिक ओमनियम जैसी यूरोपीय वाहन कलपुर्जा कंपनियों के मौजूदा ट्रेडिंग मल्टीपल के मुकाबले कुछ अधिक है। इनका कैलेंडर वर्ष 2022 का ईवी/एबिटा 4.0 गुना और 4.7 गुना के बीच है। जेफरीज के विश्लेषकों के अनुसार, इस सौदे का मूल्यांकन उचित दिख रहा है।
रविवार से, ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए सर्वे में 6 ब्रोकरों में से तीन ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है, जबकि दो ने बनाए रखें तथा एक ने बेचें रेटिंग दी है।