वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी मोजर बेयर अपनी विकास दर को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय फिल्मों के होम वीडियो अधिकारों के लिए अधिग्रहण की अपनी तलाश को पूरा कर चुकी है।
इसके बाद अब कंपनी की नजर एक साल में रिलीज होने वाली सभी बांग्ला फिल्मों के 20 से 25 प्रतिशत तक अधिकारों को हासिल करन पर है। फिलहाल मोजर बेयर की फिल्मों के संगह में 10,000 टाइटल शामिल हैं, जिनमें से 400 बांग्ला हैं।
बाजार आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 30 बंगाली फिल्में रिलीज होती हैं जिनका बजट 2 लाख – 1.5 करोड़ रुपये होता है। बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान मोजर बेयर के पूर्वी स्थानीय प्रबंधक डी एन त्रिवेदी ने कहा कि उसके बांग्ला फिल्मों के टाइटल में मोजर बेयर के पेटेंट हासिल किए हुए और अन्य होम एंटरटेनमेंट कंपनियों और स्थानीय फिल्मों के लेबल मालिकों से खरीदे हुए टाइटल शामिल हैं।
बांग्ला फिल्मों के लिए कोलकाता में लगभग 10 लेबल मालिक हैं। मोजर बेयर इस साल दिसंबर तक उड़िया और असमिया भाषा के होम वीडियो टाइटल भी शामिल कर लेगी।
त्रिवेदी का कहना है कि बाजार के रूप में असाम में मोजर बेयर जैसी होम वीडियो कंपनियों के लिए अच्छी संभावनाएं हैं, क्योंकि वहां बहुत सारे मल्टीप्लेक्स थिएटर नहीं हैं।
भारत में हर साल लगभग 15 उड़िया फिल्में, 20 बांग्ला फिल्में और 10 से भी कम असमिया फिल्में बनाई जाती हैं।