मोबिलिटी फिनटेक फर्म और ईएमईए में उबर की सबसे बड़ी वाहन आपूर्ति साझेदार मूव ने कहा है कि वह अपनी वैश्विक विस्तार योजना के तहत भारत में प्रवेश कर रही है। मूव मोबिलिटी उद्यमियों को राजस्व आधारित फाइनैंस उपलब्ध कराती है। उसने अपने अफ्रीकी बाजार का विस्तार करते हुए मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु में दस्तक दी है। यह स्टार्टअप उबर प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों के लिए खास तौर पर वाहन फाइनैंस की सुविधा उपलब्ध कराती है।
मूव ने भारत में अपने कारोबार के पहले वर्ष के दौरान 5,000 सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अगले पांच साल के दौरान इसे बढ़ाकर 30,000 वाहन करने की योजना बनाई है।
मूव के सह-संस्थापक एवं सह-मुख्य कार्याधिकारी लाडी डेलानो ने कहा, ‘हम अपने राजस्व आधारित फाइनैंसिंग मॉडल का विस्तार कर रहे हैं ताकि देश में सतत रोजगार सृजन हो सके।’ हाल में मूव ने एशिया एवं यूरोप के नए बाजारों में अपने कारोबार के विस्तार के लिए 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
साल 2020 में स्थापित मूव मोबिलिटी उद्यमियों को वाहन फाइनैंस की सुविधा उपलब्ध कराती है ताकि वे अपने साप्ताहिक राजस्व के एक हिस्से से नए वाहन खरीद सकें।
