वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। इससे पूंजी बाजार में नकदी प्रवाह में सख्ती बीच निकट भविष्य में कंपनी की अदायगी संबंधी आवश्यकताओं का पता चलता है।
हालांकि रेटिंग एजेंसी ने वेदांत रिसोर्सेज को ‘बी2’ कॉरपोरेट रेटिंग दी है। इसके अलावा वेदांत रिसोर्सेज और वेदांत रिसोर्सेज फाइनैंस 2 पीएलसी द्वारा जारी सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स के लिए ‘बी3’ रेटिंग दी है।
मूडीज के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी कौस्तुभ चौबल ने कहा कि कंपनी के नकदी प्रबंधन को लेकर लंबी अवधि में रकम जुटाने के लिए चिंताओं के साथ आगामी डेट परिपक्वता पर अदायगी में लगातार देरी हो रही है। जिंस कीमतों के अनुकूल रहने से कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
मूडीज का मानना है कि होल्डिंग कंपनी में लगातार कमजोर नकदी प्रवाह और अदायगी संबंधी आवश्यकताएं आक्रामक जोखिम की ओर इशारा करती हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी की वित्तीय रणनीति और जोखिम प्रबंधन में जटिलताएं हैं।
