उड़ीसा स्पंज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ओएसआईएल) पर कब्जा जमाने की होड़ बुधवार को और तेज हो गई।
दिल्ली की मोनेट इस्पात समूह ने अपनी सह-कंपनी माउंट एवरेस्ट ट्रेडिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट लि. के जरिए ओएसआईएल के निदेशक मंडल पर अपना अंकुश बढ़ाने की घोषणा की।
मौजूदा प्रवर्तक पी. के. मोहंती से 283 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 27 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद मोनेट इस्पात ने आज 310 रुपये की दर से 20 फीसदी शेयरों के लिए ओपेन ऑफर की पेशकश की।
ओपेन ऑफर की घोषणा करते हुए संदीप जजोदिया ने कहा कि यह तयशुदा सौदा है। जजोदिया के शब्दों में, ”मोनेट समूह ने मौजूदा प्रवर्तक पी. के. मोहंती के साथ मिलकर एक संयुक्त उपक्रम बनाया है। समझौते के बाद निदेशक मंडल में मोनेट के अब तीन निदेशक होंगे। करीब 18 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले मोहंती परिवार के कंपनी में अब दो निदेशक होंगे।”
उल्लेखनीय है कि ओएसआईएल के लिए दो ओपेन ऑफर दिए जा चुके हैं। अब तीसरे ओपन ऑफर की भी तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, भूषण स्टील के मालिक नीरज सिंघल जिसकी कंपनी में 22 फीसदी हिस्सेदारी है, 28 फरवरी से पहले ओपेन ऑफर की पेशकश करने वाले हैं।
अनुमान है कि यह पेशकश मोनेट की पेशकश से थोड़ी अधिक होगी। वास्तव में इस मुकाबले की पिच भूषण पावर ऐंड स्टील के मालिक और नीरज सिंघल के बड़े भाई संजय सिंघल ने तैयार की है।
ओएसआईएल में बगैर किसी हिस्सेदारी के उन्होंने 7 फरवरी को कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 300 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपेन ऑफर की पेशकश की थी।
