मोगलिक्स, जो विनिर्माण के लिए औद्योगिक बिजनेस-टु-बिजनेस स्टार्टअप है, ने अपने नवीनतम वित्त पोषण के सीरीज एफ के दौर में 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिससे इसका मूल्यांकन $2.6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। यह निवेश टाइगर ग्लोबल और अल्फा वेव ग्लोबल की अगुआई में किया गया था, जिसमें हॉन्गकॉन्ग स्थित निवेश फर्म वार्ड फेरी नए निवेशक के रूप में शामिल रही।
वर्ष 2019 के दौरान मोगलिक्स भारत में टाइगर ग्लोबल द्वारा किया जाने वाला बीटुबी क्षेत्र का पहला निवेश रहा, जिसने पिछले तीन वर्षों में मोगलिक्स में निवेश जारी रखा। सीड दौर के दौरान मोगलिक्स में निवेश करने वाले शुरुआती निवेशकों ने इस बीटुबी वाणिजय फर्म के अपने निवेश पर 80 गुना प्रतिफल देखा है।
मोगलिक्स देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढऩे वाली बीटुबी कॉमर्स कंपनियों में से एक है। यह विनिर्माण और बुनियादी ढंाचागत क्षेत्र की कंपनियों के साथ काम करती है ताकि खरीद से लेकर वितरण तक की उनकी संपूर्ण आपूर्ति शृंखला को बदला जा सके। मई 2021 में मोगलिक्स विनिर्माण क्षेत्र में बीटुबी कॉमर्स की पहली यूनिकॉर्न या एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली स्टार्टअप बन गई थी। इसने 12 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
मोगलिक्स के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी राहुल गर्ग ने कहा कि हम अपने निवेशकों, ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं और टीम का निरंतर समर्थन तथा विश्वास पाकर प्रसन्न हैं। हम वार्ड फेरी के शामिल होने का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। हमारा ध्यान देश में एक लाख करोड़ डॉलर के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण को सक्षम करने के अपने कार्यक्रम पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हम विनिर्माण और बुनियादी ढांचागत क्षेत्र के विकास को सक्षम करने के लिए प्रौद्योगिकी तथा आपूर्ति शृंखला क्षमताओं के निर्माण में निवेश करना जारी रखेंगे। मोगलिक्स की स्थापना वर्ष 2015 में आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और आईएसबी के स्नातक राहुल गर्ग द्वारा की गई थी। मोगलिक्स भारत और संयुक्त अरब अमीरात में 5,00,000 से अधिक एसएमई (लघु एवं मध्य उद्यमों) और 1,000 से अधिक बड़े विनिर्माताओं को समाधान प्रदान करती है। इसके पास 16,000 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं, 40 गोदामों और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे की आपूर्ति शृंखला का नेटवर्क है।
