दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ईस्पोट्र्स और स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्मों में शामिल मोबाइल प्रीमियर लीग ने कहा है कि उसने प्रमुख वैश्विक बाजारों में परिचालन बढ़ाने के लिए गेमडुअल के साथ भागीदारी की है।
जर्मनी के बर्लिन में मुख्यालय वाला गेमडुअल यूरोप के बेहद अनुभवी गेम स्टूडियो में से एक है। यह कम्युनिटी कार्ड एवं बोर्ड गेम में भी वैश्विक दिग्गज है और उसने सात भाषाओं में 40 से ज्यादा कैजुअल ऑनलाइन स्किल गेम पेश किए हैं। गेमडुअल एमपीएल समूह का हिस्सा बन गई है। इस नए सौदे के बाद, एमपीएल की उपस्थिति अब यूरोप, एशिया और उत्तर अमेरिका के तीन महाद्वीपों में हो गई है। कंपनियों ने इस सौदे की वैल्यू का खुलासा नहीं किया है।
एमपीएल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी साई श्रीनिवास ने कहा, ‘हम इंडोनेशिया और अमेरिका में सफलता के बाद यूरोप में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।’
