सरकारी ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी ने कनाडा से आयातित 3500 टन पीली मटर दाल को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च है और इन पर निर्णय 19 मार्च को होगा।
निविदा सूचना के अनुसार पीली मटर दाल कोलकाता वेयरहाउस और विशाखापत्तनम बंदरगाह पर पड़ी है। सफल बोली लगाने वाले को कोलकाता से कम से कम 1000 टन और विशाखापत्तनम से
2500 टन दाल को उठानी होगी।
