मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमएचआई) और बेंगलुरु की वीएसटी टिलर ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने एमएचआई-वीएसटी डीजल इंजन के नाम से संयुक्त उपक्रम बनाया है।
संयुक्त उपक्रम ने मैसूर के निकट लगभग 41.5 करोड़ रुपये का निवेश कर डीजल इंजन बनाने का संयंत्र लगाने का फैसला किया है। संयुक्त उपक्रम में मित्सुबिशी की हिस्सेदारी 90 फीसदी है।
कंपनी का यह संयुक्त उपक्रम भारत में इंजन बनाने वाला सबसे बड़ा संयंत्र है। पिछले 10 साल में भारत में डीजल इंजन की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। एमएचआई के कार्यकारी उपाध्यक्ष के योशिदा ने बताया कि कंपनी धीरे धीरे इस संयंत्र की क्षमता का विस्तार करेगी। शुरुआत में इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता सालाना 30,000 डीजल इंजन बनाने की होगी।