मिडकैप आईटी सेवा कंपनी माइंडट्री का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 437.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा है जबकि क्रमिक आधार पर 9.7 फीसदी अधिक है।
कंपनी का राजस्व इस अवधि में 35.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,750 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही दर तिमाही के आधार पर राजस्व में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
माइंडट्री का तीसरी तिमाही का प्रदर्शन तीन अग्रणी कंपनियोंं की मजबूत रफ्तार को प्रतिबिंबित करता है, जिन्होंंने बुधवार को सीजन के हिसाब से कमजोर तिमाही के नतीजे सामने रखे।
माइंडट्री के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक देवाशिष चटर्जी ने कहा, मजबूत मांग, आक्रामक ग्राहक, डिजिटल कायापलट की क्षमता आदि के जरिये तीसरी तिमाही में राजस्व की सकारात्मक रफ्तार जारी रहने से हम खुश हैं।
स्थायी मुद्रा के लिहाज से कंपनी ने क्रमिक आधार पर राजस्व में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। चटर्जी ने कहा, तिमाही में हमारा ऑर्डर बुक 35.8 करोड़ डॉलर का रहा, जो सालाना आधार पर 14.6 फीसदी ज्यादा है और वित्त वर्ष में अब तक सौदे का कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1.2 अरब डॉलर के पार चला गया है। हमारी प्रतिभाओं के जुनून और क्लाइंटों का भरोसा हमें आगामी वर्षों में उद्योग में अग्रणी व लाभकारी बढ़त जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन 21.5 फीसदी रहा। इस दौरान नौकरी छोडऩे की दर बढ़कर 21.9 फीसदी हो गई, जो इससे पिछली तिमाही में 17.7 फीसदी थी।
