आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री लिमिटेड को ग्लोबल सर्विसेज और न्यूआईटी के ‘ग्लोबल सर्विसेज 100’ नामक अध्ययन में ग्लोबल आउटसोर्सड प्रॉडक्ट (ओपीडी) सेवा मुहैया कराने वाली दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल किया गया है।
माइंडट्री ने इस बारे में मंगलवार को घोषणा की। उसके मुताबिक, प्रस्तावों की प्रकृति, आकार, ग्राहक आधार, कौशल आदि के आधार पर कंपनी सेवाओं का मूल्यांकन किया गया। कंपनी ने बताया कि इससे कंपनी के नेतृत्वकारी स्थिति का पता चलता है।
माइंडट्री की ओपीडी इकाई दुनिया भर की सॉफ्टवेयर कंपनियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेवा प्रदान कराती है। अब तक इसने 2,100 से ज्यादा उत्पाद विकसित किए हैं। यह विभिन्न कंपनियों को स्वतंत्र जांच, पेशेवेर सेवा और स्थायी इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराती है। पांचवे साल में चल रहे इस अध्ययन में दुनिया की शीर्ष 100 आईटी और बीपीओ सेवा प्रदाताओं की पहचान की जाती है।
