पिछले महीने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में मिड कैप आईटी दिग्गज कंपनी माइंडट्री सबसे ज्यादा मुनाफा बनाने में सफल रही और इसके निवेशकों को 35 प्रतिशत का प्रतिफल मिला। इस निफ्टी आईटी इंडेक्स के प्रतिफल के चार गुना से ज्यादा था। प्रस्तावित सौदे की वजह से कमाई की बनती संभावनाएं, पर्यटन, परिवहन और होटल क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ लागत दबाव के बावजूद मजबूत मार्जिन, आईटी मिडकैप में तेजी के रुझान ने भी माइंडट्री के शेयर में बढ़ोतरी लाने में अहम भूमिका निभाई।
आईटी कंपनियों के बीच कंपनी ने अपनी सेवाओं के दायरे में विस्तार आदि के बलबूते पहली तिमाही में क्रमिक आधार पर 7.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कंपनी को उम्मीद है कि आईटी कंपनियों के मुकाबले कंपनी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे साल दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज करेगी। कंपनी ने ज्यादा करार किए जिसकी पहली तिमाही में रिकॉर्ड वैल्यू 50.4 करोड़ डॉलर थी जबकि पिछली पांच तिमाहियों में कंपनी को 30.3 करोड़ डॉलर से 39.3 करोड़ डॉलर तक के सौदे मिले। पिछले 12 महीनों में कंपनी में भर्तियों में 24 फीसदी की वृद्धि रही जो लार्ज और मिड कैप क्षेत्र में सबसे ज्यादा रही। कंपनी की विविध क्षेत्रों में मौजूदगी और यूरोपीय बाजार के योगदान से मदद मिली है।
प्रभुदास लीलाधर रिसर्च के विश्लेषक बताते हैं कि पिछली कई तिमाहियों में यूरोप में विस्तार करने के लिए माइंडट्री के निवेश से बेहतर नतीजे देखने को मिले और जून तिमाही में यूरोप में तिमाही दर तिमाही आधार पर 13.1 फीसदी की वृद्धि डॉलर के लिहाज से देखने को मिली।
रिकॉर्ड सौदों और मजबूत राजस्व वृद्धि सकारात्मक है ऐसे में कुछ विश्लेषकों का यह भी मानना है कि ज्यादा ग्राहकों की वजह (27 फीसदी राजस्व में प्रमुख ग्राहकों का योगदान है) और इससे मार्जिन लक्ष्यों को पूरा करने और आपूर्ति पक्ष के दबाव को सहने की क्षमता से शेयर को बढ़त मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 20 फीसदी से अधिक परिचालन लाभ मार्जिन का लक्ष्य रखा है हालांकि एक घरेलू ब्रोकिंग कंपनी के विश्लेषक का मानना है कि इस आंकड़े को हासिल करना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि कंपनी छोडऩे की दर अधिक है और वेतन वृद्धि के कारण है मार्जिन प्रभावित हो सकता है जैसा कि एलऐंडटी इन्फोटेक (250 आधार अंक प्रभाव) के साथ हुआ और यात्रा की लागत अधिक रही।
अन्य कारक भी शेयर की ऊपरी सीमा को प्रभावित कर सकते हैं। यह शेयर वित्त वर्ष 2023 की कमाई के अनुमान के 42 गुना स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि मिड कैप की अन्य कंपनियां 36.42 गुना के दायरे में उपलब्ध हैं। निवेशकों को लंबी अवधि में निवेश पर विचार करने से पहले लार्ज और मिड कैप क्षेत्र के महंगे आईटी शेयरों में गिरावट का इंतजार करना चाहिए।