करोड़ों भारतीय विद्यार्थियों को कंप्यूटर की एडवांस जानकारी से लैस करने की एक पहल के तहत आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक अनोखी परियोजना शुरू की है।
माइक्रोसॉफ्ट के जनक बिल गेट्स ने ‘ड्रीम स्पार्क’ लांच को किया है जो अनुमानित तौर पर एक करोड़ विद्यार्थियों को विशेष सॉफ्टवेयर तक पहुंच उपलब्ध कराने में मदद करेगा। गेट्स ने कहा, ‘हम वह सब करना चाहते हैं जिसकी मदद से नई पीढ़ी प्रौद्योगिकी के जरिए अपना जीवन स्तर सुधार सके और समस्याओं को हल कर सके।