ब्रांडेड फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की बुधवार को एक्सचेंजोंं पर कमजोर शुरुआत हुई। यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 13 फीसदी छूट पर 436 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबारी सत्र मेंं हालांकि यह शेयर चढ़ा और अंत में इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 493.5 रुपये पर बंद हुआ।
मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को 3.6 गुना आवेदन मिले थे। संस्थागत श्रेणी में 8.5 गुना आवेदन मिले थे जबकि धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 3.02 गुना व खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.13 गुना आवेदन हासिल हुए थे।
कंपनी ने इस आईपीओ का कीमत दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,367 करोड़ रुपये के आईपीओ में 285 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए थे जबकि 1,072 करोड़ रुपये का ओएफएस था। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल मेट्रो, मोची, वॉकवे और सी. ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने में करेगी। मेट्रो ब्रांड्स देश की सबसे बड़ी स्पेशियलिटी रिटेलरों में से एक है। कंपनी ने पहला स्टोर मेट्रो ब्रांड के तहत मुंबई में 1955 में खोला था। 30 सितंबर, 2021 को कंपनी के परिचालित स्टोर की संख्या 136 शहरों में 598 थी। ऐक्सिस बैंक, एंबिट, डीएएम कैपिटल, इक्विरस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसलाव फाइनैंशियल सर्विसेज इस इश्यू के बैंकर थे।
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स को 52 फीसदी आवेदन
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को 52 फीसदी आवेदन मिले। संस्थागत श्रेणी के लिए आरक्षित श्रेणी में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिले हैं। धनाढ्य निवेशकोंं की श्रेणी में 4 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.02 गुना आवेदन हासिल हुए हैं। सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स, नोमूरा, बीएनपी पारिबा आदि ने एंकर आवंटन में हिस्सा लिया। ऐक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज और जेएम फाइनैंशियल इस इश्यू के निवेश बैंकर हैं।