फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को कुल 3.6 गुना आवेदन मिले और मंगलवार को आईपीओ बंद हो गया। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 8.5 गुना, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 3.02 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.13 गुना आवेदन हासिल हुए। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,367 करोड़ रुपये के आईपीओ में 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 1,072 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी की योजना इस रकम का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने में करने की है, जो मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रोक्स ब्रांड के तहत होंगे।
मेट्रो ब्रांड सबसे बड़ी भारतीय फुटवियर स्पेशियलिटी रिटेलरों में से एक है। कंपनी ने पहला स्टोर मुंबई में मेट्रो ब्रांड के तहत 1955 में खोला था। तब से वह इसका विस्तार कर रही है।
30 सितंबर, 2021 को 136 शहरोंं में उसके परिचालन वाले 598 स्टोर थे, जो 30 राज्यों में फैले हुए हैं। कंपनी का जोर फुटवियर बाजार में इकॉनमी, मिड व प्रीमियम सेगमेंट पर है।
