फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स और डिजिटल मैपिंग सेवा प्रदाता सीई इन्फो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया) के शेयरों में सोमवार को काफी तेजी दर्ज हुई जबकि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के बाद 30 दिन की एंकर लॉक इन अवधि समाप्त हो गई।
मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 19.5 फीसदी की उछाल के साथ 607 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि मैपमाईइंडिया कारोबारी सत्र के दौरान 10.7 फीसदी चढ़कर 1,918 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया। अंत में यह शेयर करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,852 रुपये पर बंद हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि इन दोनोंं कंपनियों की तरफ से एंकर निवेशकों को अपेक्षाकृत कम शेयर आवंटित किए गए थे, जिससे बिकवाली के भारी दबाव को रोकने में मदद मिली। मेट्रो ब्रांड्स ने 82 लाख यानी 3 फीसदी इक्विटी शेयर एंकर निवेशकोंं को आवंटित किए थे जबकि मैपमाईइंडिया ने 30 लाख शेयर यानी 5.7 फीसदी इक्विटी आवंटित की थी। उनका कहना है कि हम एचपी एडहेसिव्स, सुप्रिया लाइफसाइंस और सीएमएस इन्फो सिस्टम्स में बिकवाली का दबाव देख सकते हैं। इन कंपनियोंं ने एंकर निवेशकोंं को 10.3 फीसदी से लेकर 14.3 फीसदी तक शेयर आवंटित किए हैं। यह जानकारी एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च की तरफ से किए गए विश्लेषण से मिली। पांच कंपनियों में एंकर निवेश की लॉक इन अवधि 19 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खत्म हो रही है।
विश्लेषकों ने कहा कि मेट्रो ब्रांड्स में 20 फीसदी तेजी दिसंबर तिमाही में उसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के कारण देखने को मिली है। मुंबई की रिटेलर का एकीकृत लाभ इस अवधि में सालाना आधार पर 53.3 फीसदी की बढ़त के साथ 66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का राजस्व व परिचालन लाभ इस दौरान क्रमश: 59 फीसदी व 70 फीसदी की उछाल के साथ 304 करोड़ रुपये व 99 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2020 की तिमाही मार्च 2020 के बाद की पहली तिमाही रही जब कोविड से संबंधित कोई अहम पाबंदी के बिना गुजरी।
