मेटलाइफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स, आईजीई (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एलप्रो इंटरनैशनल लिमिटेड की पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में 15.27 फीसदी की संयुक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर विचार कर रही है और यह सौदा 1,906 करोड़ रुपये में हो सकता है, जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा।
इस सौदे के पूरा होने पर पीएनबी मेटलाइफ में मेटलाइफ की हिस्सेदारी बढ़कर 47.325 फीसदी हो जाएगी, जो उसे निजी बीमा कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बना देगा।
मेटलाइफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स ने एक बयान में कहा, हम आईजीई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व एलप्रो इंटरनैशनल लिमिटेड के साथ शेयर खरीद करार कर रहे हैं, जो पीएनबी मेटलाइफ में 15.27 फीसदी संयुक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है।
डाबरीवाला परिवार अपनी कंपनियों आईजीई व एलप्रो के जरिए पीएनबी मेटलाइफ में निवेश करने वाला शुरुआती निवेशकों में से एक था। इस सौदे के पूरा होने की संभावित तारीख 30 नवंबर, 2021 है। पीएनबी मेटलाइफ के अन्य शेयरधारकों में पंजाब नैशनल बैंक, एम पलोनजी ऐंंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेऐंडके बैंक व अन्य प्राइवेट निवेशक हैं जबकि मेटलाइफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स और पीएनबी इस कंपनी की बहुलांश शेयरधारक है। बीमा कंपनी में पीएनबी की 30 फीसदी हिस्सेदारी है। यह किसी विदेशी साझेदार की तरफ से भारत की संयुक्त उद्यम बीमा कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने का पहला मामला होगा क्योंकि सरकार ने भारतीय बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 फीसदी कर दी है जो पहले 49 फीसदी थी।
