डिजिटल ब्रांडों के निर्माण में निवेश करने वाली फर्म मेंसा ब्रांड्स ने बी-शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 13.5 करोड़ डॉलर जुटाई है। इससे उसे अपना परिचालन शुरू करने के महज छह महीनों के भीतर यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर का कारोबार) का दर्जा हासिल करने में मदद मिली। एशिया में किसी कंपनी द्वारा यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने में लगा यह सबसे कम समय है।
ताजा दौर का वित्त पोषण अल्फा वेव बेंचर्स- फाल्कन एज कैपिटल के नेतृत्व में हुआ जिसमें ऐक्सेल पार्टनर्स, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया। प्रोसस वेंचर्स (नैस्पर्स) ने भी इस दौर के तहत मेंसा ब्रांड्स में निवेश किया।
बेंगलूरु के इस स्टार्टअप ने डेट एवं इक्विटी के जरिये 30 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम जुटाई है। ताजा दौर के वित्त पोषण के बाद कंपनी का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।
अमेरिकी शॉपिंग साइट जेट डॉट कॉम ने अपनी स्थापना के महज चार महीने के बाद यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया था। मेंसा ब्रांड्स भारत में साल 2021 के दौरान यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाला 36वां स्टार्टअप है।
मिंत्रा एवं मेडलाइफ के पूर्व सीईओ अनंत नारायणन द्वारा स्थापित मेंसा मुनाफे में पहले ही आ चुकी है। कंपनी ने कहा कि वह जुटाई गई रकम का उपयोग ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांडों के साथ साझेदारी को जारी रखने और उन्हें घरेलू नाम बनाने में मदद करने में करना चाहती है। इसके अलावा कंपनी विभिन्न मोर्चों पर नियुक्तियों और अपने प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म को दमदार बनाने एवं दक्षता बढ़ाने पर भी खर्च करेगी।
नारायणन ने कहा, ‘हम अपने निवेशकों और हमारे ब्रांड साझेदारों का कंपनी पर भरोसा करने के लिए आभारी हैं। प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल ब्रांड निर्माण के साथ-साथ अपने लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने से हमें अपनी शुरुआती योजना के मुकाबले तिगुना वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली है।’
