डिजिटल माध्यम से विभिन्न वस्तुओं की बिक्री करने वाली स्टार्टअप कंपनी मीशो ने 57 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। कंपनी ने आज कहा कि फिडेलिटी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च कंपनी और बी कैपिटल ग्रुप की अगुआई में उसने यह रकम जुटाई है।
बी कैपिटल ग्रुप एक वेंचर कैपिटल है जिसकी स्थापना फेसबुक के सह-संस्थापक एडुआर्डो सेवेरिन ने की है। मीशो के मौजूदा निवेशकों प्रोसस वेंचर्स, सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 और फेसबुक ने भी रकम जुटाने की मीशो की इस मुहिम में हिस्सा लिया। अन्य नए निवेशकों में फुटपाथ वेंचर्स, ट्राइफेक्टा कैपिटल और गुड कैपिटल भी शामिल हैं। यह रकम जुटाने के बाद मीशो का मूल्यांकन पिछले 5 महीनों से भी कम समय में दोगुने से भी अधिक होकर 4.9 अरब डॉलर हो गया है। इस वर्ष अप्रैल में ही मीशो स्टार्टअप खंड में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन हासिल करने वाली कंपनियों में शुमार हुई थी। यह मुकाम हासिल करने से ठीक पहले कंपनी ने सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 के नेतृत्व में 30 करोड़ डॉलर रकम जुटाई थी। उस समय कंपनी का मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर आंका गया था। मीशो दिसंबर 2022 तक हर महीने अपने मंच पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ तक करना चाहती है। कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल तकनीक एवं उत्पाद एवं नई प्रतिभाओं को जोडऩे में करेगी। कंपनी अपने मंच पर 5 करोड़ से अधिक उत्पाद उपलब्ध कराना चाहती है और देश की सभी जगहों से ग्राहकों, उद्यमियों एवं विक्रेताओं को जोडऩा चाहती है।
मीशो अपना किराना और एफएमसीजी कारोबार देश के 200 शहरों तक ले जाना चाहती है। मीशो के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी विदित अत्रे ने कहा, ‘भारत में डिजिटल माध्यम से उपभोग की सामग्री मंगाने का चलन जोर पकड़ता जा रहा है और अब शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्र इस चलन को रफ्तार देंगे। हमने हमेशा मझोले एवं छोटे शहरों के व्यावसासियों को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करने पर ध्यान दिया है। इससे देश में छोटी जगह पर आर्थिक क्रियाकलापों में भी तेजी आती है।’
अत्रे ने कहा कि अब हम देश के सभी लोगों तक डिजिटल माध्यम से आवश्यक सामानों की खरीदारी की सुविधा पहुंचाना चाहते हैं और स्थानीय स्तर पर कारोबार को रफ्तार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इस लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई है। भारत में असंगठित खुदरा कारोबार 792 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। देश में डिजिटल माध्यम के तेजी से प्रसार के बीच आने वाले समय में इस खंड को काफी मदद मिल सकती है। रकम जुटाने की ताजा मुहिम के बाद पिछले पांच वर्षों में मीशो को ग्राहकों से मिलने वाले ऑर्डर में ढाई गुना इजाफा हुआ है और इसने कई नए उत्पादों -खेल एवं तंदुरुस्ती, पालतू जानवरों के आहार और वाहन कल-पुर्जे आदि-की बिक्री भी शुरू कर दी है।
मीशो की कारोबारी रणनीति के बारे में बी कैपिटल ग्रुप में फाउंडिंग जनरल पार्टनर कबीर नारंग ने कहा, ‘हमने तेजी से उभरते बाजारों में ई-वाणिज्य के लिए उपलब्ध संभावनाओं का मूल्यांकन किया है। हम यह देखकर उत्साहित हैं कि मीशो छोटे कारोबारियों सहित उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है।’
