फार्मेसी शृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज ने अपने 1,398 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए कीमत दायरा 780 से 796 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुलकर 15 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये वारबर्ग पिनकस समर्थित कंपनी नए शेयर जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। बाकी 798 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। शेयर बेचने वाले हिस्सेदारों में प्रेमजी इन्वेस्ट की पीआई ऑपरच्युनिटीज फंड शामिल है, जो 623 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा जबकि नैटको फार्मा 10 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
कंपनी ने आईपीओ का आकार घटा दिया है। अगस्त 2021 में जब कंपनी ने सेबी के पास पेशकश दस्तावेज जमा कराए थे तब उसने 1,638.7 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। हालांकि नए शेयर से जुटाई जाने वाली रकम पहले की तरह ही है, लेकिन ओएफएस का हिस्सा करीब 240 करोड़ रुपये घटा दिया गया है।
मेडप्लस हेल्थ वित्त वर्ष 2020-21 में राजस्व और स्टोर की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर रही। कंपनी सात राज्यों में 2,000 से ज्यादा स्टोर का परिचालन करती है, जिनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल है। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का परिचालन राजस्व 3,048 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 62.7 करोड़ रुपये रहा।
