लागत में लगातार इजाफा और मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह से मारुति सुजुकी इंडिया को चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के मुनाफे में सेंध लगी है।
कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि उसका शुध्द मुनाफा 36.52 फीसदी घटकर 296 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 466.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 4,806.3 करोड़ रुपये रही, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 4,529.7 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि सितंबर में समाप्त हुई छमाही में उसका शुध्द मुनाफा 21.12 फीसदी घटकर 762 करोड़ रुपये हो गया।
मारुति ने दाम बढ़ाए: कंपनी ने स्विफ्ट को छोड़कर अपने सभी मॉडलों की गाड़ियों की कीमत 1370 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
2008-09 की दूसरी तिमाही
मुनाफा – 296 करोड़ रुपये
आय – 4806.3 करोड़ रुपये