देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी (एमएसआई) को मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए वर्ष 2009-10 में करीब 1,000 कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला लिया है। कंपनी देश के विभिन्न भागों में स्टॉकयार्ड्स स्थापित कर अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत भी बना रही है।
इसका मकसद ग्राहकों को डिलीवरी में होने वाले विलंब को कम करना है। नकानिशी ने कहा कि 2010 तक घोषित 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के बाद शोध विकास तथा विपणन जैसी गैर-उत्पादन गतिविधियों में निवेश किया जाएगा।
कंपनी का पहला स्टाकयार्ड दक्षिण भारत में इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। बिक्री बढ़ाने के लिए वर्ष 2009-10 में बिक्री और विपणन विभाग में करीब 1,000 कर्मचारियों की भर्ती करेगी। चालू वर्ष में कंपनी 4 मॉडलों ए-स्टार, ऑल्टो, एम-800 और जेन एस्टिलो की एक लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात करेगी।
