कार बाजार की दिग्गज मारुति सुजूकी इंडिया के लिए वैश्विक निर्यात 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022 के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर दर्ज किया गया है।
कंपनी द्वारा एक बयान में कहा गया है कि जापानी कार निर्माता की स्थानीय इकाई ने वित्त वर्ष 2022 में 238,376 वाहनों का निर्यात किया, जो किसी एक वित्त वर्ष में सर्वाधिक था। कंपनी ने मार्च 2022 के दौरान 26,496 वाहनों का निर्यात किया, जो उसका सर्वाधिक मासिक निर्यात है। बयान में कहा गया है कि इससे भारत सरकार की ‘मेक-इन-इंडिया पहल’ के प्रति मारुति सुजूकी की प्रतिबद्घता का पता चलता है। भारत में निर्मित मारुति सुजूकी के वाहनों का 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है। वर्ष के दौरान कंपनी के प्रमुख पांच निर्यात मॉडलों में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा शामिल थे। लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका और पश्चिम एशिया प्रमुख निर्यात स्थान रहे।
कंपनी में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी की जिम्मेदारी संभालने वाले हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘आज मेरे लिए शुभ अवसर है क्योंकि मैंने मारुति सुजूकी में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी की जिम्मेदारी संभाली है, जो इस ऐतिहासिक निर्यात संबंधित उपलब्धि के अनुरूप है। यह निर्यात उपलब्धि केनिची अयूकावा के नेतृत्व वाली मारुति सुजूकी की टीम के समर्पण एवं परिश्रम का प्रतीक है। मैंने यह जिम्मेदारी केनिची अयूकावा से हासिल की है। ये निर्यात आंकड़े भारत की निर्माण संभावना और भारत में निर्मित वाहनों की दुनियाभर में बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाते हैं।’
मारुति सुजूकी ने वर्ष 1986 से वाहनों का निर्यात किया है और उसने 22.5 लाख से ज्यादा वाहन निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है।
