उपभोक्ता क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मैरिको का शेयर पिछले एक महीने में बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा है, जो अपने सहयोगी सूचकांक एसऐंडपी बीएसई फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत टूटा है, जबकि इस सूचकांक में दो गुनी गिरावट आई है।
हालांकि ङ्क्षजसों की लागत में वृद्धि से सभी एफएमसीजी कंपनियों पर असर पड़ेगा, लेकिन पैराशूट और सफोला की इस मालिक पर असर कम रहने की उम्मीद है। अन्य एफएमसीजी कंपनियों की जिंस बास्केट की तुलना में इसकी मुख्य क इनपुट लागत में गिरावट के कारण ऐसा है। नारियल तेल पर आधारित बालों के तेल बनाने में इस्तेमाल होने वाले खोपरा की कीमतें एक साल पहले के स्तर के मुकाबले सालाना आधार पर 36 प्रतिशत कम हैं।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार कंपनी ने बालों के तेल – पैराशूट कोकोनट जैसे चुनिंदा उत्पादों की कीमत में पांच फीसदी तक और पैराशूट एडवांस्ड जैस्मीन के दामों में 13 फीसदी तक की कटौती की है। इसके अलावा इसने सफोला गोल्ड और एक्टिव की कीमतों में चार फीसदी से सात फीसदी तक की कमी की है। कार्दी और टेस्टी मिश्रण की कीमतों में तीन फीसदी से आठ फीसदी बढ़ोतरी के साथ कुछ बढ़ोतरी भी हुई है।
इसके कच्चे माल की बास्केट में गिरावट के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कच्चे माल की मुद्रास्फीति में हालिया तेज वृद्धि से कंपनी (प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में) सबसे कम प्रभावित हुई है। विश्लेषकों के अनुसार कीमतों में कटौती से वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि कम लागत से मुनाफे में मदद मिलेगी।
नए दौर के सीजन के आगमन के साथ खोपरा के दामों में और कमी आने की उम्मीद है।
शेयरखान के विश्लेषकों का कहना है ‘खोपरा के दामों में लगातार सुधार के मद्देनजर हमें इस बात की उम्मीद है कि वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 22) की चौथी तिमाही में सकल मार्जिन में क्रमिक रूप से 80 से 90 आधार अंकों (बीपीएस) और (सालाना आधार पर 50-60 आधार अंकों) का सुधार होगा।’
कंपनी का सकल मार्जिन वित्त वर्ष 22 की अप्रैल-जून तिमाही के 41 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 44 प्रतिशत हो चुका है।
हालांकि कच्चे तेल की अधिक कीमतों से पैकेजिंग लागत पर असर पड़ेगा, लेकिन संपूर्ण लागत आधार पर यह असर कम रह सकता है।
कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अलावा शेयर बाजार इसकी प्रमुख श्रेणियों में बाजार हिस्सेदारी के लाभ पर नजर रखेगा। मध्य अवधि में स्टॉक में क्रमागत बढ़ोतरी कंपनी को खाद्य कारोबार और डिजिटल ब्रांड के रुख पर निर्भर करेगी।
