डीमार्ट चेन स्टोरों का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स उन उम्मीदों पर तेजी से आगे बढ़ रही है कि सभी राज्यों में लॉकडाउन हटने के बाद वह मुख्य लाभार्थी होगी।
अप्रैल के अंत के निचले स्तरों के बाद, यह शेयर 23 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है, क्योंकि बाजार में उसके ऑनलाइन स्टोर डीमार्ट रेडी के लिए कुछ लोकप्रियता बरकरार रहने और रिटेल स्पेस में बाजार भागीदारी कायम रहने का अनुमान जताया है। धारणा को इन उम्मीदों से भी और मजबूती मिली है कि उसे निफ्टी-50 में शामिल किया जाएगा।
हालांकि अल्पावधि कारक जून तिमाही में उसका प्रदर्शन होगा। कंपनी ने अपने बिक्री संबंधित अपडेट में 5,031 करोड़ रुपये का मुख्य राजस्व दर्ज किया, जो अनुमानों की तुलना में कम था। जहां राजस्व तिमाही आधार पर 31 प्रतिशत घटा है, वहीं एक साल पहले की तिमाही के मुकबले इसमें समान मात्रा में तेजी आई है। यदि कोविड प्रभावित तिमाही को अलग रखा जाए, तो कंपनी की बिक्री में वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की कमी आई है।
हालांकि उसका 80 प्रतिशत परिचालन मई में प्रभावित हुआ था, हालांकि बाद में हालात में सुधार आया था। कंपनी के ज्यादातर स्टोरों में महाराष्ट्र का योगदान है। इसे देखते हुए कुल सुधार में अन्य रिटेलरों के मुकाबले लंबा समय लग सकता है।
एडलवाइस रिसर्च का मानना है कि डीमार्ट स्टोर पूरी तरह परिचालन शुरू होने पर अच्छा सुधार दर्ज कर सकते हैं। एडलवाइस रिसर्च के अबनीश रॉय का कहना है, ‘पिछले साल के रुझानों के आधार पर स्टोर जहां जून में धीरे धीरे खुल गए, वहीं जुलाई 2020 तक 80 प्रतिशत स्टोर चालू हो गए और सितंबर 2020 तक यह प्रतिशत 90 पर पहुंच गया था।’ राजस्व वृद्घि के अललावा, बाजार की नजर उत्पाद मिश्रण पर भी लगी रहेगी, क्योंकि इससे तिमाही में हासिल होने वाला मार्जिन प्रभावित होगा। पहली तिमाही के लिए, ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने अनुमान जताया कि नॉन-डिस्क्रेशनरी (फूड, गैर-फूड एफएमसीजी) सेगमेंट कोविड-पूर्व स्तर के 95 प्रतिशत तक प्रभावित होगा, जबकि डिस्क्रेशनरी राजस्व सुधरकर कुल बिक्री के 60 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। ग्रोसरी/भोजन खंड की बिक्री का कुल बिक्री में 77 प्रतिशत योगदान है।
उत्पाद मिश्रण में सुधार से कंपनी को मार्च तिमाही में अपना परिचालन मुनाफा मार्जिन 170 आधार अंक तक बढ़ाकर 8.4 प्रतिशत पर पहुंचाने में मदद मिली। हालांकि लाभ प्रभावित हो सकता है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से ऊंचे मार्जिन वाले सामान की बिक्री कम हुई है और इस वजह से तिमाही में इसका अनुपात कमजोर रह सकता है।
कंपनी के प्रदर्शन में उसके ऑनलाइन डिलिवरी प्लेटफॉर्म डीमार्ट रेडी में वृद्घि की वजह से सुधार दर्ज करने में मदद मिल सकती है। कंपनी अपनी उपस्थिति (मौजूदा समय में सात शहरों) बढ़ा रही है और डीमार्ट रेडी पर कई और उत्पाद शामिल कर रही है। गोल्डमैन सैक्स को इस सेगमेंट से बिक्री योगदान वित्त वर्ष 2021 के 3 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2029 में 20 प्रतिशत पर पहुंच जाने की संभावना है। उसे उम्मीद है कि डीमार्ट रेडी वित्त वर्ष 2025 तक कर-पूर्व सकारात्मक स्थिति में पहुंच जाएगी।
जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो स्टोरों की संख्या में तेज वृद्घि देखी जा सकती है। कंपनी ने मौजूदा 238 स्टोरों के साथ वित्त वर्ष 2021 के शुरू से अब तक 24 स्टोर शामिल किए हैं। वित्त वर्ष 2022 के लिए 39 स्टोरों (चार स्टोर पहली तिमाही में खुले) के लक्ष्य को देखते हुए, कंपनी को अगले 9 महीनों में 35 स्टोर शामिल होने की संभावना है।
संगठित रिटेल में कम भागीदारी, बाजार भागीदारी वृद्घि के लिहाज से मजबूत बैलेंस शीट को देखते हुए बाजार एवेन्यू सुपरमाट्र्स को लेकर सकारात्मक है। हालांकि निवेशकों को इस शेयर पर विचार करने से पहले राजस्व वृद्घि और मार्जिन में तेजी के रुझानों का इंतजार करना चाहिए।