जेरॉक्स इंडिया ने मार्क पेटिट को जेरॉक्स ग्लोबल सर्विसेज (एक्सजीएस) का तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
एक्सजीएस ग्राहक संचार और दस्तावेज प्रबंधन में सलाह और प्रौद्योगिकी सेवाएं अन्य कंपनियों को मुहैया कराती है। पेटिट की भूमिका भारत और दक्षिण एशिया में एक्सजीएस कारोबार को और फैलाने की होगी।
वे सलाहकारों और दस्तावेज प्रबंधन के विशेषज्ञों के दल के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे जो विदेशों में फैले उनके विभिन्न ग्राहकों को गंभीर कारोबारी चुनौतियों का सामना करने में मददगार साबित होंगे। पेटिट काफी लंबे समय से जेरॉक्स के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने 20 साल में जेरॉक्स को अलग-अलग पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।