डिजिटल मानचित्रण करने वाली भारतीय कंपनी मैपमाईइंडिया, जिसके मानचित्रों का उपयोग आधिकारिक कोरोनावायरस टीकाकरण पोर्टल कोविन डॉट गोव डॉट इन द्वारा किया जा रहा है, ने सोमवार को अपनी मोबाइल ऐप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट पर मानचित्रों और आसपास की खोज सुविधाओं की शुरुआत की है ताकि देश भर में लोगों को टीकाकरण केंद्र खोजने में मदद मिल सके।
मैपमाईइंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रोहन वर्मा ने कहा कि जब से इस वैश्विक महामारी (कोविड) ने देश में प्रवेश किया है, तब से मैपमाईइंडिया ने कोरोना से संबंधित सभी स्थानों – जांच, उपचार और आइसोलेशन केंद्रों के साथ-साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों का भी भू-स्थानिक रूप से सजीव मानचित्रण करने का बीड़ा उठाया है। टीकाकरण के महत्त्वपूर्ण प्रयास को बाधा रहित बनाने के लिए मैपमाईइंडिया देश भर के सभी टीकाकरण केंद्रों को मैपमाईइंडिया के मानचित्रों पर ले आई है। उपयोगकर्ता निकट के टीकाकरण केंद्र तलाश और उन तक पहुंचने का रास्ता पता लगाने के लिए मैपमाईइंडिया ऐप (मैपमाईइंडिया डॉट कॉम/मूव) और मानचित्रों के पोर्टल (मैप्स डॉट मैपमाईइंडिया डॉट कॉम) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर उन्हें वहां कोई दिक्कत आती है, तो वे अपना आकलन और रिपोर्ट भी दे सकते हैं ताकि अधिकारियों को जहां जरूरत हो, वहां प्रतिक्रिया और सुधारात्मक कार्रवाई करने में मदद मिल सके।
