करीब तीन साल में अपने वैकल्पिक आवास व्यवसाय को दोगुना बनाने की तैयारी में जुटी मेकमाईट्रिप ने कहा है कि इस सेगमेंट में महामारी-पूर्व स्तरों के समान बुकिंग दर्ज की जा रही है। कंपनी का कहना है कि स्ट्रीमिंग सेवाओं के प्रोडक्शन हाउस विभिन्न शहरों में शूटिंग के लिए यात्राएं कर रहे हैं जिससे भी कॉरपोरेट ट्रैवल बुकिंग में तेजी आ रही है।
मेकमाईट्रिप के वैकल्पिक आवास व्यवसाय में विलाज, अपार्टमेंट और हॉस्टल शामिल हैं। कंपनी अब हर महीने इस सेगमेंट में करीब 1,000 यूनिट जोड़ रही है। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्याधिकारी राजेश मैगो ने कहा, ‘अपार्टमेंट और हॉस्टलों का हमारे कुल कमरा व्यवसाय में महामारी से पहले 10-15 प्रतिशत का योगदान था। अब विलाज और सर्विस अपार्टमेंट का योगदान बढ़ा है। हॉस्टल श्रेणी में कमजोरी अभी भी बनी हुई है, क्योंकि इस सेगमेंट को अभी पूरी तरह नहीं खोला गया है।’
उन्होंने कहा कि मेकमाईट्रिप ने अगले 18 महीने में वैकल्पिक आवास में 15,000 प्रॉपर्टी शामिल करने की योजना बनाई है