रैनबैक्सी लैबोरेटरीज और जापान की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी दाइची सांक्यो ने संयुक्त रूप से कंपनी के बोर्ड निदेशकों के नामों की घोषणा की है।
रैनबैक्सी की ओर से जारी एक बयान में कंपनी का कहना है कि कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक मलविंदर मोहन सिंह निदेशक मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे जबकि दाइची सांक्यो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तकसी शोडा भी रेनबैक्सी बोर्ड के निदेशक होंगे।
कंपनी प्रबंधन ने अतुल सोबती को रैनबैक्सी लैबोरेटरीज के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
कंपनी के अन्य निदेशकों में दाइची सांक्यो के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी सतोमु उने, रेलीगेयर इंटरप्राइजेज के मुख्य कार्याधिकारी सुनील गोडवानी भी शामिल हैं।