ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल स्कॉर्पियो और बोलेरो के ‘माइक्रो हाइब्रिड’ तकनीक से लैस मॉडल बाजार में पेश किए हैं।
स्कॉर्पियो और बोलेरो के इन मॉडलों की कीमत 6.5 लाख से 6.97 लाख रुपय के बीच रखी गई है। इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (ऑटो मोटिव सेक्टर) के प्रेसीडेंट पवन गोयनका ने संवादादाताओं से बातचीत में कहा, ‘इसके जरिये हमने तकनीक के क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है। इस काम में बॉश का भी हमें पूरा सहयोग मिला। इन मॉडलों में सामान्य मॉडल की तुलना में कम से कम पांच फीसदी ईंधन की कम खपत होगी।’
इन मॉडलों की कई खासियतें बताई जा रही हैं। मसलन, माइक्रो हाइब्रिड तकनीक वाली इन कारों में न्यूट्रल गियर में या ऐसे ही खड़े रहने पर इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है। और क्लच दबाने से ही इंजन फिर से चालू होता है।
गोयनका ने जानकारी दी कि कंपनी ऊंची कीमतों वाले अपने सभी हाई वॉल्यूल उत्पादों में इस तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। इनमें महिंद्रा पिक अप और एम हॉक सीरिज वाले इंजन भी शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की आने वाली एसयूवी ‘इंजेनियो’ में भी इस तकनीक का उपयोग करने पर विचार चल रहा है। हालांकि, वह इन कारों की बिक्री के लक्ष्य को लेकर किए गए सवाल को टाल गए।