वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा 4.92 फीसदी घटकर 373.30 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का मानना है कि लागत कीमत और वैश्विक स्तर पर आर्थिक उथल-पुथल के चलते समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा घट गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 392.60 करोड़ रुपये था।
एमएंडएम की समीक्षाधीन तिमाही में शुध्द बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 7,741.42 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,502.55 करोड़ रुपये थी। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में संचयी कर अदायगी के बाद लाभ 13 फीसदी बढ़कर 782.9 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 692.2 करोड़ रुपये था।
सुबेक्स का घाटा बढ़ा
सुबेक्स लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में संचयी शुध्द घाटा बढ़कर 71.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का 34.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 142.08 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 102.98 करोड़ रुपये थी।
सुबेक्स लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में संचयी शुध्द घाटा 137.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 13.26 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था। समीक्षाधीन छमाही में कंपनी की संचयी कुल आय बढ़कर 278.02 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 234.64 करोड़ रुपये थी।
आलोक इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा
आलोक इंडस्ट्रीज का सितंबर, 2008 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.15 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 42.97 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कपंनी की शुध्द बिक्री 50.21 प्रतिशत बढ़कर 698.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री 464.78 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी को विदेशी मुद्रा में लगभग 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
वित्त वर्ष 2007-08 की समान तिमाही के दौरान कंपनी को विदेशी मुद्रा में 10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का इस तिमाही के लिए परिचालन शुध्द लाभ 26.6 प्रतिशत बढ़कर 45.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35.75 करोड़ रुपये था।
फोर्टिस का शुध्द मुनाफा 10.06 करोड़ रुपये
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 10.06 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त की समान अवधि में 15.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। फोर्टिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2007-08 की समान अवधि में 129 करोड़ रुपये थी।
बनारी अमान का शुध्द लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा
बनारी अमान स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 9.32 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.64 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 76.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री 52.31 करोड़ रुपये थी।
साथ ही बनारी अमार शुगर्स लिमिटेड का शुध्द मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 30.07 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.23 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 144.54 करोड़ रुपये से 43 प्रतिशत बढ़कर 206.52 करोड़ रुपये हो गई।